मीरजापुर -संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने खाया जहर उपचार के दौरान किशोरी की मौत, लालगंज थाना क्षेत्र के संत नगर इलाके की घटना किशोरी छात्रा ने खाया विषाक्त पदार्थ हालत गंभीर होने पर मीरजापुर मण्डलीय अस्पताल ले जाया गया। विंध्यवासिनी कन्या इंटर कालेज में कक्षा 7 की छात्रा स्कूल से घर जाते ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी परिजन के पूछने पर बताया कि हमने सल्फास खा लिया है जिसका इलाज गोहिया स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां चल रहा था हालात नाजुक होने पर शाम 5 बजे उसे पटेहरा पीएचसी लाया गया जहां से उसको मण्डलीय हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया संतनगर चौकी क्षेत्र के खनवर मझारी का है परिजन आनंन फानन में अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी ।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुटे है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट