वाराणसी- शिवपुर की अतिप्राचीन रथयात्रा मेला आज सकुशल सम्पन्न हुआ । इस मेले में दूर दराज से एसए हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा जी के दर्शन कर निहाल हो गए । 109 वर्ष से अनवरत चल रहे इस मेले में बच्चे बूढ़े महिलाओं ने जमकर खरीददारी करते हुए मेले का लुफ्त उठाया । इस मेले का शुभारम्भ स्व. बटुक नाथ पाण्डेय ने किया था। तब से लगातार यह मेला प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन देते है, कई वर्षो से अशोक कुमार दुबे भगवान् का आरती पूजन कर सिंघासन पर विराजमान कराते हैं श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए। वर्त्तमान समय में इस मेले का संचालन रथयात्रा मेला समिति शिवपुर कर रहा है। इस मेले का उदघाटन सायंकाल 5 बजे अतुलानंद के सचिव राहुल सिंह ने फीता काट कर किया, उदघाटन के बाद भगवान जगरनाथ अपनी बहन सुभद्रा एव भाई बलराम के साथ रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। शिवपुर रथयात्रा मेल समिति के संरक्षक/व्यवस्थापक ज्ञानेन्द्र प्रसाद डीडी आप इ सदस्यों के साथ मेले की व्यवस्था देख रहे थे। उनके साथ गुलाग शंकर मौर्य, बृजेश चौबे, आदित्य मौर्या, पिंटू गुप्ता, अनिल मौर्या, अखिलेश, अतुलेश उपाध्याय, रवि मौर्या, गौरव सिंह, विक्की सिंह इत्यादि लोग मेले में की व्यवस्था में लगे थे। मेले में झूला, बच्चों के खिलौने और नानखटाई की बड़ी-बड़ी दुकाने लगीं थी। शिवपुर इस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ मेले में डटे रहे और मेला को सकुशल संपन्न कराये।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी