बिजनौर/ शेरकोट -घर के आँगन मे सो रही युवती के दीवार कूदकर आये अज्ञात चोर ने उसके कान का एक कुण्डल व चैन खिचकर रफुचक्कर हो गया। युवती के पिता ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर छीबरी निवासी बलजीत व उसकी पुत्री ज्योति रात्री लगभग एक बजे अपने घर के आँगन मे रही थी की अज्ञात चोर दीवार कूदकर उसके घर मे घुस गया ओर सो रही युवती के एक कान का सोने का कुण्डल व एक गले मे पड़ी सोने की चैन खिची तो युवती द्वारा शोर मचा दिये जाने पर शोर सुनकर जागे उसके परिजन चोर पकड़ने हेतू भागे तो चोर एक कुण्डल व चैन लेकर मोके से फरार हो गया। परिजनो व ग्रामीणों ने चोर को पकड़ने हेतू इधर उधर तलाश किया परन्तु चोर का पता नही चल सका है। युवती के पिता ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उधर थाना अध्यक्ष पंकज तोमर का कहना है मामले की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी ।
– डी के शर्मा विकार अंजुम