गाजीपुर – पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश न होने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। गाजीपुर में औसत से काफी कम बारिश होने से खेती किसानी पर संकट गहरा गया है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जंगीपुर विधायक डॉ0 वीरेंद्र यादव ने सरकार से गाजीपुर को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग की है। डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि बारिश के अभाव में जिले के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। धान समेत अन्य खरीफ़ की फसलों की बुवाई रोपाई बाधित है। इतना ही नहीं सरकारी लापरवाहियों से जिले की तमाम नहरे सूखी पड़ी हुई हैं। डॉ वीरेंद्र यादव ने कहाकि गाजीपुर जनपद को जल्द से जल्द सूखाग्रस्त घोषित करने की नितांत आवश्यकता है। मानसून की बेरुखी के चलते सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। खेतों में दरारें उभर आई हैं और रोपाई का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में किसानों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। डॉ0 वीरेंद्र यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योगी मोदी की सरकार जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों पर चल रही है। किसानों को लेकर के सरकार द्वारा किए गए तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। आज किसानों को न सही बीज उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही सिंचाई के लिए पानी की मुकम्मल व्यवस्था सरकार करा पा रही है। उन्होंने कहा कि किसान हित को लेकर समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट