बिजनौर/शेरकोट -नगर के मोहल्ला बकरकसाबान में रात्रि में चोरो ने एक घर के ताले तोड़कर अलमारी से लाखो की चोरी कर ले गए,घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है
मोहल्ला बकरकसाबान निवासी नईमा पत्नी रिज़वान ने बताया की उसका पति सऊदी अरब में रहता है।वो रविवार को अपने जेठ मकबूल जो कि सऊदी अरब हज को जा रहे थे उन्हें छोड़ने दिल्ली गई थी कि रात्रि में उसके घर पर चोरो ने हमला बोल दिया और ताला तोड़कर अलमारी में रखा ज़ेवर दो तोले सोने के हार, दो तोले के सोने के बूंदे व एक तोले के सोने के सुई धागे,50 हजार की नकदी सहित
दो सिलेंडर व घर मे रखा टीवी चोरी कर ले गये। घटना का पता सुबह होने पर पड़ोसियों को लगा जिस पर पड़ोसियों ने महिला को चोरी की सूचना दी।घटना से महिला व परिवार में हड़कंप मच गया है।
नईमा ने बताया कि चोरी लगभग ढाई लाख की हुई है।महिला ने पुलिस से मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है उधर थानाध्यक्ष पंकज तोमर का कहना है कि मामले में मौखिक सूचना मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
– डी के शर्मा विकार अंजुम