किसान कल्याण सम्मेलन का किया गया आयोजन

ग़ाजीपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 15 से 20 जुलाई के मध्य किसान कल्याण सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है। जिसके निमित सदर विधानसभा के अंतर्गत किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को नगर के बंशीबाजार स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक संगीता बलवंत ने उपस्थित जन को संबोधित करते कहा कि किसानों के हित में ये सरकार जितना सोच रही है। उतना पूर्व की किसी सरकार ने सोचने का काम नही किया है। पहले केंद्र की सरकार द्वारा प्रदेश की सरकार को 32 प्रतिशत विकास राशि दिया जाता था। लेकिन किसानों की हितैषी मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 8 नये ट्यूबवेल उपयोग हेतु लोकार्पित कर दिया गया है। साथ ही 8 नये ट्यूबवेल जो अभी निर्माणाधीन है। इनका भी निर्माण कार्य जल्द समाप्त कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के हित मे किसान बीमा योजना, फसल बीमा योजना सहित किसानों के फ़सल का उचित समर्थन मूल्य जैसी अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार के बनने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही सभी किसानों के एक लाख रुपये तक के ऋण माफ कर दिये जायेंगें। जिसका अनुपालन सरकार के पहली कैबिनेट की बैठक में किया गया। उन्होंने आगे कहा कि ज्वार, बाजरा, गन्ना और आलू आदि का नया समर्थन मूल्य घोषित किया है, ताकि किसान लाभांवित हो। उन्होंने चर्चा करते कहा कि पूर्व के सरकारों के शासनकाल में कड़ाके की ठंड में हमारा किसान भाई रातों को जगकर अपने खेत मे पानी भरने का काम करता था। लेकिन आपने ये देखा है कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा निर्बाध विधुत आपूर्ति कर कड़ाके की ठंड में खेतों में रात भर जगने के कष्ट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका विनोद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की सभी सरकारें वोट के लिए किसानों के हित में बड़े बड़े वादे करती थी लेकिन उसको पूरा करने का काम केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि 15 जुलाई से उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग ना करें क्योंकि ये कूड़े और मिट्टी के साथ खेतों में जाती है और खेती योग्य जमीन की उर्वरा शक्ति को नष्ट करने का काम करती है। जिला कोषाध्यक्ष व उपसभापति कोऑपरेटिव बैंक अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि पूर्व के अध्यक्ष ने कोऑपरेटिव बैंक को बैकफुट में ला दिया है। इसको फ्रंटफुट पे लाने के लिए बोर्ड के सभी डायरेक्टर और अध्यक्ष लगे हुए है। पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता विजयशंकर राय, मंडल अध्यक्ष द्वय रासबिहारी राय और मनोज बिन्द तथा जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पूर्व भाजपा के महामनीषी श्रद्धेय प0 दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। कार्यकम के अंत मे सादात नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ यादव की माता जी व पूर्व कार्यकर्ता दीपचंद्र राम जी की धर्मपत्नी के निधन के उपरांत दो मिनट धारण कर मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश सिंह, अनिल वर्मा, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, कार्तिक गुप्ता, अनूप जायसवाल, गर्वजीत सिंह, अशोक सिंह, मोहन जायसवाल, श्याम चौधरी, दीपक सिंह, राजेश बिन्द, रविन्द्र श्रीवास्तव, अंगद गुप्ता, चंदन कुमार, सतेंद्र यादव, विभा पाल, माया सिंह, रत्ना सरोज, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विनीत शर्मा व अध्यक्षता पूर्व प्रधान बाबूराम बिन्द ने किया।
-गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *