मितौली खीरी। विकास क्षेत्र की ग्राम कस्ता में दसों वर्ष बीत जाने के बाद आज कस्ता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षाविभाग द्वारा निर्मित कराए गए दो अतिरिक्त कक्ष आज भी छत पड़ने की बाट जोह रहे है।
ज्ञात हो कि दस वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय कस्ता में दो अतिरिक्त कक्ष ठेकेदार द्वारा निर्मित कराया गया था
बंदरबांट की भेंट चढे दोनो अतिरिक्त कक्ष आज भी छत को तरस रहे है।
आखिर कौन है इसका जिम्मेदार, क्या किसी जांच अधिकारी की नजर इन छत विहीन अतिरिक्त कक्षो पर नही पड़ी । कहाँ गया सरकारी पैसा जो इन कक्षा कक्षो के लि आवंटित हुआ था
-कृष्ण कान्त मौर्य,लखीमपुर