बठिंडा/पंजाब- आज बठिंडा जिले के नए आए SSP डॉक्टर नानक सिंह ने पत्रकारों से विशेष बातचीत की उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर में लोगों की सेवा करना मेरा पहला फरज है उन्होंने कहा कि बठिंडा जिले में नशो के खिलाफ जो मुहिम शुरू की गई है उसको पूरा करते हुए नशे पर पूरी तरह से रोकथाम की जा रही है बठिंडा में ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए योजना बनाई है और जो बठिंडा शहर में कार्य है उनको भी पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि शहर के लोग भी पुलिस को अपना सुझाव दें ताकि जो नशों के खिलाफ मुहिम चलाई गई है उस पर पूरी तरह से काबू किया जा सके उन्होंने कहा कि बठिंडा जिले के लोगों की सेवा करना मेरा पहला फर्ज है और यह सेवा पहल के आधार पर करेंगे उन्होंने कहा कि आजकल नौजवान पीढ़ी जो नशे की दलदल में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है वह उन को प्रेरणा देंगे और बठिंडा में इस तरह के नशों के खिलाफ जागृत कैंप लगाकर लोगों को प्रेरणा देंगे कि नशा करने से किसी भी समस्या का कोई हल नहीं है अगर आदमी नशा करता है तो उसका परिवार पूरी तरह से उजड जाता है उन्होंने कहा कि वह बठिंडा शहर की हर तरह की समस्या को हल करने का अपना प्रयास करेंगे।
-बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट