बिहार/मझौलिया – प्रखंड के महनागनी पंचायत मे हो रहे नलजल योजना में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।वार्ड नं ग्यारह मे पानी आपूर्ति करने वास्ते पाईप डालने के लिए हो रही खुदाई में मजदूरों के वजाय जेसीबी मशीन का प्रयोग धडल्ले से किया जा रहा है।इस रास्ते से प्रशासन के लोग भी आ-जा रहे हैं फिर भी संवेदक द्वारा जेसीबी से कार्य किया जा रहा है।जो नियम के विपरीत है।पूछने पर वार्ड सदस्य प्रहलाद राम ने बताया कि मजदूरों के अभाव में जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया है।भाकपा माले नेता अनवारुल हक ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब मजदूरों का हक छीना जा रहा है।उन्होंने बताया कि अविल्ब जेसीबी से काम बंद करके गरीब मजदूरों से काम नही कराया गया तो भाकपा माले मजदूरों के पक्ष में आन्दोलन पर उतारू होगी।ग्रामीणों ने बताया कि जल आपूर्ति करने वाला पाईप भी घटिया किस्म का लग रहा है जो जांच का विषय है।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट