कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोहा निवासी ओमशरण पुत्र नेकसिंह चमार ने कोतवाली में तहरीर दी कि दस मार्च को ग्यारह बजे दिन की है मैं डीजल लेकर क्योलारी से आ रहा था जैसे ही मै रास्ते होते हुए मगन की चक्की के दरवाजे से थोड़ा ही आगे हरीसिंह के दरवाजे पर पहुचा ही था तो वहां पर देशराज पुत्र जगतसिंह खंगार और राजू पुत्र ज्ञानसिंह खंगार मोटरसाइकिल से उतरे रास्ते मे ही गाड़ी को आड़ा करके लगा दिया तो मैंने कहा आपने मोटरसाइकिल आड़ी क्यों लगा दी इसी बात पर नाराज होकर दोनों लोगो भद्दी भद्दी गालिया देते हुए कहा कि साले चमरा बाले तेरे बहुत दिमाग खराब हो गए बहुत नेता बनता है तेरी मेरे सामने क्या औकात है मेरे सामने तेरी हिम्मत कैसे हो गई मुझे पकड़ लिया और लात घुसो से थप्पड़ों से बहुत मारापीटा और जमीन पर पटक गला दबाने का प्रयास करते रहे में चिल्लाया तो मौके तेजराम पुत्र सन्तराम कुशबाहा और रतनसिंह पुत्र सियाराम कुशबाहा सहित तमाम लोग आ गए जिन्होंने मुझे बचाया मैंने 100 नम्बर डायल करके पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस आ गई और मुझे और मेरे माता पिता और बाबा को साथ ले आई उसी समय पुलिस के सामने ही उक्त लोगो ने खूब गालिया देकर जान मारने की धमकी दी अब मुझे डर है कि मेरी बहन की शादी उन्नीस अप्रैल को होनी है शादी के समय यह लोग कोई बाधा या घटना उतपन्न न कर दे इसलिए मेरी मदद कर सुरक्षा की जाए और दोषी लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाय।
-अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर