बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के समाज सेवक कैपटन गुरदास सिंह मान ने आज हमारे चैनल के साथ विशेष बातचीत में देश के लोगों को एक अपील करते हुए कहा कि दहेज लेना और देना दोनों ही पाप है क्योंकि एक मां बाप एक बच्चे को लड़की को 20 वर्ष तक कैसे उसकी परवरिश करता है और शादी के समय उसको उसके माता पिता को शादी के लिए दहेज जब देना पड़ता है तो बहुत सामाजिक और मानसिक तौर पर और आर्थिक तौर पर उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने कन्यादान कर दिया उस से बड़ा कोई भी दान नहीं है इसलिए जो लोग दहेज लेते हैं वह भी एक पाप है और दहेज देने वाले और लेने वाले को उन्होंने अपनी तरफ से अपील करते हुए कहा कि यह जो एक सामाजिक बुराई है इसको तुरंत ही अगर हम लोग खुद कर्म को करेंगे तो फिर ही दूसरे करेंगे इसलिए दहेज लेना और देना दोनों ही पाप है इसलिए हम इस रीति रिवाज को आओ मिलकर बंद करें और देश की एक नई परंपरा को उजागर करें दहेज लेना और देना बंद करें क्योंकि दहेज के कारण आज समाज में भ्रूण हत्या हो रही है लड़की के जन्म समय ही माता पिता को दुख इसलिए होता है कि उनको जन्म के समय है यह चिंता हो जाती है कि उसकी शादी कैसे करेंगे कैसे इसके लिए दहेज का प्रबंध करेंगे अगर हमारे समाज में दहेज लेना और देना दोनों ही बंद हो जाए तो हर परिवार में लड़की पैदा होना एक गर्व होगा।
-बठिंडा से अशवनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट