चलती बस में लगी आग:ड्राइवर की सूझ बूझ से बाल बाल बचे यात्री

मुज़फ्फरनगर -दिन निकलते ही यूपी रोडवेज की एक बस दी बर्निंग बस बन गई इंजन में शार्ट शर्किट के कारण लगी अचानक आग से चलती बस ने आग पकड़ ली। बस चालक की सूझ बुझ के कारण बस मे बैठे यात्रियों की जान बाल बाल बच गयी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग लगी बस में घण्टों में काबू पाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली यूपी रोडवेज की साहिबाबाद डिपो की एक डीलक्स बस में हाईवे 58 के थाना नई मंडी क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास इंजन में हुए शार्ट शर्किट के कारण आग लगी गई ।चालक को जैसे ही इस आग का अहसास हुआ उसने तुरन्त ही बस को साइड में लगा बस में बैठे यात्रियों को तुरन्त बस से उतर जाने को कहा जिस पर बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया ।आनन फानन में सभी यात्री बस से नीचे उतरे तब तक बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया बस में आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ ही थाना पुलिस को भी दी गई ।
सूचना मिलते ही चौकी बीबीपुर पुलिस के साथ ही थाना स्तर व् यूपी 100 डायल की कई गाड़ियां मोके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बस में आग पूरी तरह फ़ैल चुकी थी ।उधर सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और घण्टों की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका ।

वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से दिल्ली की और भेजा गया ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *