मध्यप्रदेश,आगर-मालवा- बारिश के दौरान पुलिया पर पानी होने के बावजूद छात्रों से भरी बस निकालने पर दो निजी स्कूल संचालकों पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजय गुप्ता द्वारा 25-25 हजार रुपए का दण्ड अधिरोपित किया है।
विकास खण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र नलखेड़ा से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूकुल कान्वेंट स्कूल नलखेड़ा तथा वात्सल्य पब्लिक स्कूल नलखेड़ा के स्कूल वाहनों के संचालकों द्वारा ग्राम बड़ागांव की भाटन नदी की पुलिया पर पानी होने के बावजूद भी छात्रों की जान जोखिम डालकर बस को पुलिया पार कराकर ले जाया गया। जिसके गम्भीर दुष्परिणाम परिलक्षित हो सकते थे। भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये 25-25 हजार की राशि को दण्ड अधिरोपित किया है। साथ ही स्कूल संचालकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर 02 दिवस में स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
राजेश परमार , आगर मालवा