पीलीभीत – शहर पीलीभीत के अधिकतार ए टी म बन्द पड़े है। आैर जाे एटीम खुले थे उनमें पैसा भी नहीं था लोग हाे रहे है परेशान
अाज दोपहर 1:00 बजे जाे एटीम बन्द है अाैर जाे खुले है उनमे रूपये नही है उनकी विस्तार रूप से सूची!
1-स्टेट बैंक जाे कि छतरी चौराहा पर स्थित है नो मनी
2 -HDFC नाे मनी
3-बैंक ऑफ इंडिया जाे कि बन्द था।
4-Axis Bank ATM पैसे नहीं थे पर
5 -केनरा बैंक नाे मनी
6-स्टेट बैंक के ATM बंद है 7_बड़ौदा के एटीएम में पैसे नहीं थे आवास विकास के पास
8-बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पैसे नहीं’
9-अर्बन बैंक में भी ATM बंद था 10- रामा गार्डन के पास एटीएम में पैसे नहीं थे
11- चौक बाजार Axis Bank पैसे निकल रहे थे
इन सब की यह हालत देखकर लाेगाे का मानना है आखिर ऐसे हाल एटीम के रहे ताे हमारा बैक मे रुपये रखने का क्या लाभ है। इनके ऐसे हालात से आम आदमी को इतनी परेशानी होती है जिसे अचानक रुपयों की सशक्त आ सकती है वो कैसे धन की पूर्ति करेगा जिस तरह से मिनिमम बैलेंस कम होने पर खाते से पैसे काट लिए जाते हैं उसी तरह से ATM बंद होने पर रूपये ना होने पर इन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए पैनल्टी लगानी चाहिए संबंधित अधिकारी अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे की आम लोग परेशान ना हो आैर मुश्किल समय मे बह अपने एटीम से अपनी आर्थिक समस्यअाे से लड़ सके।
– ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत