निदेशक मंडी परिषद ने इंटर कालेज को किये 10 पंखे भेंट

सहारनपुर – शिक्षा मे सहयोग एवं दान सबसे बड़ा दान होता हैं शिक्षा के माध्यम से ही समाज के सभी वर्गों का उत्थान हो सकता है बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी ने भी शिक्षित बनो.सँगठित रहो का सन्देश दिया था उक्त उदगार मण्डी समितियों के निदेशक मुरादाबाद. रामपुर वीपी सिंह ने जैन इण्टर कालेज रामपुर में अपनी ओर से दस पँखे कालेज को भेंट करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि वह भी इससमाज का ही अँग हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते है कि शिक्षा के सहयोग से ही देश उन्नति कर सकता है।बताया जाता है कि निदेशक वीपी सिंह प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर समाज को अपना योगदान देते रहते हैं गरीब लोगों के बीच उनके लिए बडा सम्मान हैं कि आज इस युग में उनके जैसा उच्च पदों पर रहते हुए भी ऐसी अच्छी सोच रखने वाले लोग हैं।इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने वीपी सिंह को सहारनपुर का गौरव बताया है कि उन्होंने जहाँ भी रहे जनपद का नाम ही रोशन किया है।नागल के ब्लॉक प्रमुख विजेन्द्र चौधरी, सतेन्द्र वैदिक डायरेक्टर मनसब अली परवेज ने उनके इस कदम को सराहना की है।….

रिपोर्ट.. सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *