मानसिक दिव्यांग विद्यालय में प्रवेश कल से प्रारंभ

मध्यप्रदेश/मन्दसौर -भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के मानसेवी सचिव ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मंदसोर द्वारा संचालित बाल मानसिक दिव्यांग विद्यालय का वर्तमान सत्र 15 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। विद्यालय में शिक्षक द्वारा विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था है साथ ही विद्यालय के बच्चों की मनोरंजन हेतु मनोरंजन के साधन खिलौने की व्यवस्था के साथ बच्चों को घर से लाने एवं ले जाने की व्यवस्था भी संस्था के माध्यम से की जाएगी। विद्यालय में 6 से 14 वर्ष उम्र तक के बच्चों को ही प्रवेश दिया जायेगा। विद्यालय में प्रवेश पूर्णता नि:शुल्क रहेगा। विस्तृत जानकारी के लिए रेडक्रॉस कार्यालय बीपीएल चौराहा मंदसौर में दोपहर 1 से 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं या कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07422 406724 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

राजेश परमार , आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *