मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान महाकालेश्वर का किया पूजन अर्चन

मध्यप्रदेश/उज्जैन -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11:00 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्नीक पूजन अर्चन किया गया। पूजन पुजारी प्रदीप गुरु द्वारा करवाया गया। पूजन अर्चन के बाद मुख्यमंत्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। समारोह में पुजारी प्रदीप गुरु, महेश गुरु एवम सत्यनारायण जोशी मंत्रोच्चार किया गया। आशीर्वाद समारोह का संचालन डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने किया। बटुकों द्वारा इस अवसर पुरुषसूक्त वाचन किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि महाकाल मंदिर के उपयोगार्थ महाराजवाड़ा स्कूल की 6 एकड़ जमीन शाशन द्वारा दे दी गई है।इस अवसर पर मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, श्रीमती माया सिंह, राज्यसभा सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा सदस्य डॉ. चिंतामन मालवीय, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवम गणमान्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
– राजेश परमार , आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *