कुशीनगर- पूर्वांचल के लिए अभिशाप बन चुके दिमागी बुखार से बचने के लिए दुदही विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली।
बरसात के दिनों में पूर्वांचल सहित सीमावर्ती नेपाल एवं बिहार राज्य के जिलों महामारी के रूप में फैलने वाले दिमागी बुखार से निपटने के लिए शासन के निर्देशानुसार जनपद के सरकारी स्कूलों द्वारा जागरूकता रैलियां निकालने का निर्णय लिया गया है।इसी क्रम में दुदही विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बांसगांव चौरिया नंबर 2 के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम झलक मौर्य के निर्देशन मे शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।प्रातः नौ बजे विद्यालय के सभी बच्चे अपने हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ विद्यालय प्रांगण से पंक्तिबद्ध होकर नारे लगाते हुए निकले तथा घुरपट्टी, तिलंगवापट्टी एवं मुसहर टोली होते हुए पुनः विद्यालय पर पहुंच कर रैली सम्पन्न किए।इस दौरान बच्चों के नारों से पूरा गांव गूंज उठा साथ ही लोगों को दिमागी बुखार होने के कारणों के साथ साथ उससे बचने के उपायों की भी जानकारी हुई।ग्रामीणों ने विद्यालय द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार, संतोष कुमार राय, जटाशंकर प्रजापति एवं रसोईया भुईली देवी, इंदू देवी ,रामरती पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
– अंतिम विकल्प न्यूज के लिए कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति