पठाघाट पुल पर पानी फिर भी जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग

कई घंटे तक दोनों और से आवागमन रहा बंद कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर पार किया पुल

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – दर्जनों गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाले पठाघाट के पुल पर अचानक से पानी आ गया और पूरा पुल पानी में डूब गया जिस समस्या की शुरुआत बारिश में हो जाती हैं उसकी शुरुआत हो गई पिछले कई वर्षों से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया एक तरफ पुल पर पानी था वहीं दूसरी ओर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे थे दोनों और लोग पानी कम होने के इंतजार कर रहे थे।

भारी बारिश से नगर के नदी नाले उफान पर:-

दरअसल पठाघाट के पुल पर माहुला और गौरैया नदी का संगम होने के कारण नदी उफान पर आ गई और थोड़ी देर में ही पुल डूब गया दोपहर 12.30 बजे तक तकरीबन18गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया और सैकड़ों लोग पुल के दोनों और फंसकर पानी कम होने का इंतजार करने लगे कई शिक्षक पुल पर पानी होने के कारण स्कूल नहीं पहुंच पाए वहीं कई छात्र भी इसी तरह फंसे रहे दरअसल नगर से एक किमी दूर जामुनखेडा रोड पर पठाघाट का पुल है इस पुल पर कम बारिश में भी नदियों के संगम के कारण पानी आ जाता है दरअसल बधुवार को तेन्दूखेड़ा में बारिश हुई थी रुक रुक कर हुई बारिश से सुबह पुल पर पानी आ गया पुल पर पानी होने से जामुनखेडा मानपुरा बैलवाड़ा खगोरिया बुदेला गोंहची देवरी निजाम खमरिया अजीतपुर दलपतखेड़ा आदि गांव का मुख्यालय से संपर्क टूटा रहा।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *