स्कूल का रास्ता बना तालाब: पढ़ाई से छात्र हो रहे वंचित

* बारिश शुरू होते ही खुल गई नगर पालिका की पोल
* वाट्सअप पर विकास की गंगा बहा कर जनता को किया जा रहा गुमराह
* नगर के मोहल्ला आलमपुर में स्थित आइडियल हाई स्कूल के पास दिखा बाढ़ जैसा नजारा

भदोही- बुधवार से झमाझम हुई बारिश के बाद नगर की दशा बिगड़ गई। समूचा नगर जल जमाव की चपेट में रहा। ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी दुर्गति हुई। नगर के अधिकांश मोहल्लों का नजारा ऐसा रहा कि वहां मानो वह मोहल्ला बाढ़ की चपेट में हैं। कुछ ऐसा ही नजारा नगर के मोहल्ला आलमपुर व स्टेशन रोड पर पकरी तिराहे के पास देखने को मिला। जहां हुए बारिश का पानी जमा रहा पकरी तिराहे से तो फिलहाल लोग उसी गंदे पानी के बीच आवागमन करते रहे। लेकिन आलमपुर मोहल्ले में आलम शहिद बाबा के मजार के पास लगा पानी तो बाढ़ आ जाने का एहसास करा रहा था। पानी वहां पर इस कदर लगा है कि आइडिएल हाई स्कूल का गेट तक नही खुल सका। खुले भी तो कैसे विद्यालय को खोलने के लिए लगे गंदे पानी में तैर कर जाना पड़ता। या फिर नाव का इंतजाम कर स्कूल खुलता। कुल मिलाकर लोगों को नगर में लगे इस तरह के गंदे पानी के चलते नगरवासियों की काफी दुर्गति हुई। यही मोहल्लों में लगा गंदा पानी नगर पालिका परिषद के तैयारियों के पोल को खोलने में काफी है। हालांकि नगर पालिका परिषद द्वारा यह दावा किया गया था कि इस बार की बारिश में नगर में पानी लगने की समस्या उत्पन्न नही होगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 20 लाख रुपए से नगर के नाले व नालियों की सफाई कराई गई। लेकिन जिस प्रकार से पहले ही बारिश में नगर में जल भराव की समस्या पैदा हुई। उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि नगर पालिका परिषद द्वारा कराया गया नाले की सफाई कार्य का कोई मतलब ही नही रह गया। नगर पालिका परिषद ने लाखों रुपए को बारिश के पानी में बहा दिया। और पालिका नाले की सफाई को लेकर अपनी पीठ को थपथपवाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। विद्यालय के प्रबंधक हाजी मुनीर अहमद अंसारी ने कहा कि अगर नाला व नालियों की सफाई ठीक से होती तो शायद इस तरह की समस्या न पैदा हुआ होता। कहा समस्या को खत्म कर ही जनता की सहानुभूति व वाहवाही लूटी जा सकती है न कि केवल जुमलेबाजी और वाट्सअप-वाट्सअप खेल कर। उन्होंने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *