अपहरणकर्ताओ के चंगुल से आजाद कराया युवक

चन्दौली – बुधवार को मुगलसराय कोतवाली मे वीरू रावत नामक ब्यक्ति द्वारा अपने पुत्र के अपहरण होने की सुचना लिखवायी गयी थी। जिसके बाद पुलिस बैक फुट पर थी।वही वीरू के पुत्र राहुल के सतपाल के गायब होने तथा पुरे घटनाको देखते हुए पुलिस ने मुखबिरो का जाल बिछाया।इसी बीच गंजी प्रसाद चौराहे से अपहरणकर्ताओं द्वारा आकर माहौल की जानकारी लेने की सुचना मिली।इसपर मुगलसराय कोतवाली पुलिस स्वाट टीम सर्विलांस टीम के सहयोग और मुखबिर की सुचना पर जाल बिछाया ।इसीबीच स्कार्पियो संख्या यू पी 65 बी डी 1111आती हुई दिखी ।जिसे रोकने पर गाडी से फायर होने लगा।पुलिस ने किसी तरह गाडी रोककर उसमे चार लोग सतीश यादव विशाल यादव सत्यपाल गुप्ता मुलायम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया ।जिन्होने राहुल रावत के अपहरण किये जाने की बात कबुली ।इनके निशानदेही पर राहुल को बबुरी थाना अन्तर्गत नगई गाव के जूली उर्फ संतोष के घर से बरामद कर लिया गया।अपहरणकर्ताओं ने इस घटना मे संदीप यादव निवासी अलीनगर कपिल यादव निवासी बबुरी व चालक शकील के भी शामिल होने की बात कबुली ।फिलहाल चार अभियुक्त पुलिस की पकड से दुर है।वही इनके पास से 1 स्कार्पियो 4तमंचा 315 बोर8 जिन्दा.कारतुस 2 खोखा 3 मोबाईल बरामद कर ।राहुल रावत को उनके मा बाप से मिलवा दिया।
– सुनिल विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *