साहब! आखिर कब तक चलेगी पुलिस की गुंडागर्दी: एसडीएम के आदेश को भी नहीं मानती है पुलिस

*बैनामे की जमीन को जांच कर खाली कराने का एसडीएम टांडा ने दिया था आदेश
*लगभग एक हप्ते से पीड़ित को थाने का चक्कर कटवा रही इब्राहिमपुर पुलिस
*इब्राहिमपुर थाने में खूब चल रही है घूसखोरी
कहीं डील ही तो नहीं बन रहा है कारण
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा केशवपुर के मजरा हसनपुर के निवासी फूलमती पत्नी स्व. रामनाथ ने इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांगर गांव के निवासी शिवराती पत्नी ठाकुरदीन दो भाइयों के हिस्से से एक भाई के हिस्से की जमीन बैनामा कराया जिसकी कीमत बगल से रास्ता होने के कारण ज्यादा लगाई गई थी। जमीन का खारिज दाखिल भी हो गया लेकिन विपक्षी बिट्ठल यादव पीड़ित को कब्जा नहीं करने दे रहा है। पीड़ित ने अपनी बैनामा कराए हुए जमीन पर कब्जा करने की हर संभव कोशिश किया लेकिन सभी कोशिश मनबढों की मनबढ़ई के आगे फीकी पड़ गई। फिर क्या था पीड़ित थका हारा थाने में तहरीर दिया लेकिन विपक्षी पुत्र साहब को भैंस का दूध पिला पिला कर अपने मनमानी कार्यवाई कराने की हर संभव किया जिसमें सफल भी हुआ इब्राहिमपुर पुलिस विपक्षी का ही गुड़गांन करने लगे। पीड़ित पुत्र विजय कुमार निराश होकर एसडीएम टांडा से न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम टांडा ने थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। पीड़ित फिर थाने गया आदेश पत्र लेकर, थानाध्यक्ष ने हल्का सिपाही विश्वजीत सिंह से मौका देखने के लिए कहा लेकिन सिपाही साहब बगल जा कर विपक्षी के पुत्र को फोन करके बुलाया। ऐसी क्या बात हुई कि सिपाही विपक्षी के अनुसार ही समझौता कराने लगा लेकिन पीड़ित ने कहा जिस जमीन का कीमत मैंने दिया है जिसका बैनामा हुआ है मै उस जमीन को ना लेकर दूसरी जमीन क्यों लूंगा मेरा पूरा पैसा डूब जाएगा। एसडीएम के आदेश के अनुसार जांच कर जमीन खाली कराइए। इस बाबत पीड़ित पुत्र ने बताया कि विपक्षी की जेसीबी चलती है और थाने में दूध पहुंचता है यही कारण है थाने में गहरी पैठ बना लिया है। गांव का कोई भी मामला होता तो साहब लोग पहले इसी को याद करते है। सूत्रों की माने तो पैसे की डील बाहर यही करता है। सुबह शाम थाने के अधिकतर सिपाहियों का डेरा विपक्षी बिट्ठल यादव के यहां ही गिरता है। यही कारण है कि विपक्षी थाने में हमेशा हावी रहता है।
अखण्ड प्रताप सिंह,अम्बेडकरनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *