न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ अपर जिला जज ने की तैयारी बैठक:14 जुलाई को है लोक अदालत

अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – 14 जुलाई को होने वाली लोक अदालत की सफलता हेतु अनमोल पाल, अपर जिला जज /नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी। इस बैठक में वीरेन्द्र कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक कुमार सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विकास सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दिनेश कुमार, सिविल जज (सी0डि0) त्वरित/जे एम, विवेक कुमार सिंह सिविल जज (जू0डि0)/जेएम, श्रीमती प्रतिभा चौधरी, सिविल जज, (जू0डि0)/जेएम, टाण्डा और विकास कुमार वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित आये। सभी सिविल जज न्यायालयों द्वारा प्रेषित आकड़े क्रमशः मुख्य दण्डाधिकारी के न्यायालय द्वारा दस जुलाई तक वाद लोक अदालत में संदर्भित किये जा चुके है। इसी प्रकार उक्त दिनांक तक अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 188 वाद, सिविल जज (सी0डि0) त्वरित/जे एम द्वारा 12 वाद, सिविल जज (जूडि)/जेएम द्वारा 512 वाद सिविल जज (ज0ूडि0)/जेएम टाण्डा द्वारा 855 वाद, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 780 सहित कुल 5047 वाद उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु संदर्भित किया जा चुका है। अपर जिला जज/नोडल अधिकारी अनमोल पाल द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वादों/प्रकरणों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत वादों में सम्बन्धित पक्षों को नोटिस/सम्मन के तामीला हेतु स्वंय ही मॉनिटरिंग करें कि नोटिस/सम्मन ठीक ढंग से तामीला हो रही है कि नही। नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु हमें पर्याप्त समय मिला है और इस बार हमें पिछले बार की तुलना में अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराना है। किसी अधिकारी द्वारा किसी भी समस्या की समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट नही कराया गया है।
-अखण्ड प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *