बिहार: छपरा (सारण) जिले के स्थानीय पुलिस लाइन मे सीएम नीतीश कुमार ने छपरा में राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास औऱ छपरा-गोपालगंज के बीच नवनिर्मित स्टेट हाइवे संख्य 90 जनता को समर्पित किया।
बुधवार को पुलिस लाइन मे आयोजित समारोह मे सीएम श्री कुमार ने रिमोट से योजनओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री कुमार ने न्याय के साथ विकास के कार्यं करनें की अपनी प्रतिबधता को दोहराया । मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि छपरा को कुल 916 करोड़ रुपये की सौगात दी गयीं है। यादव ने कहा कि कि छपरा में केंद्रीय सड़क निधि से गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण के लिए लगभग 411 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से बनने वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण जून, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है. न्यूनतम भू-अर्जन को ध्यान में रखते हुए चौक की दोनों ओर उपलब्ध सरकारी भूखंड पर इसे विस्तारित किया गया है.सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि केन्द्र व राज्य मे स्थापित एनडीए सरकार बिहार के विकास के प्रति समर्पित है। जिसका नतीजा सामनें दिख रहा है। राज्य मे बिजली , सड़क औऱ स्वास्थ के क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे है औऱ कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे बनी एनडीए सरकार ने रिकार्ड तोड़ काम किया है। इस मौके पर सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय , सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल , गोपालगंज सांसद जनक राम ने भी एनडीए सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। बताते चलें कि बिहार हाइवे प्रोजेक्ट टू के तहत छपरा और गोपालगंज के बीच निर्मित राज्य उच्च पथ संख्या 90 का लोकार्पण से सारण मंडल को लाभ पहुंचा है। इस सड़क के बन जाने से गोपाल गंज जिले के मोहम्मदपुर (नेशनल हाइवे 101) से शुरू होकर एनएच – 19 पर बाज़ार समिति के पास छपरा शहर जुड़ गया है। 64.71 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 504.99 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं । सात मीटर चौड़ी इस सड़क की दोनो ओर ढाई- ढाई मीटर का पथ है । इस सड़क से एनएच 28 का एनएच 19 व 102 से संपर्क स्थापित हो गया है। छपरा में शिलान्यास व लोकार्पण के मौके पर सारण जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, स्थानीय छपरा विधायक डॉ0 सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा – जदयु के नेतागण और आलाधिकारी उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
छपरा में सीएम नीतीश कुमार ने देश का सबसे बड़े डबल डेकर फ्लाईओवर का किया शिलान्यास
