सीतापुर – जहां एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है वहीं पर कुछ प्रसासनिक अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है जहां सरकारी धन का बंदरबांट कर काली कमाई में किया जा रहा है शासन प्रशासन की मंसा होती है कि हर तरह पात्र गरीबों को राशन मिले लेकिन तहसील स्तरीय अधिकारियों व् कोटेदार की अच्छी सांठ गांठ के चलते शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फिरता नज़र आ रहा है तीन माह से कोटेदार द्वारा राशन न वितरण किए जाने को लेकर यूपी के जनपद सीतापुर के बेहटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कतरा रायपुर के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को सम्भोदित करते हुए प्राथना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के कोटेदार दिनेश कुमार यादव द्वारा नियमित रूप से अनाज व् मिट्टी के तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है वहीं कोटेदार से राशन बांटने को कहा जाता है तो वो भगा देता हैं क्षेत्रीय खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर की अच्छी सांठ गांठ के चलते कोटेदार दिनेश कुमार यादव के हौसले इस तरह से बुलंद हैं जिसके चलते वह राशन न बांट कर उसकी कालाबाजारी कर रहा है कोटेदार की शिकायत हम लोगों द्वारा ग्राम प्रधान से भी की गई जिस पर प्रधान ने कोटेदार से हर माह राशन वितरण किए जाने को कहा लेकिन कोटेदार ने ग्राम प्रधान कि एक भी न सुनी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच करा कर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है जिससे उन्हें नियमित अनाज मिल सके वहीं पर कुछ संबंधित अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय खाना पूर्ति करने में लगे हैं वही पीड़ित कार्ड धारक दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
-सुशील पांडे, सीतापुर