वाराणसी/पिण्डरा – फूलपुर थाना क्षेत्र के रोह (मछलिगाव)निवासी पिंटू उर्फ मिंटू पुत्र स्व० केशव उम्र 38 वर्ष समय करीब 4 बजे पिण्डरा हाल्ट के पास ट्रेन से कटने से मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शराब का आदी था जो आज बीती रात्रि में अपने पत्नी से विबाद किया था ।रात्रि में घर से निकल गया था।
सुबह परिजन को सूचना मिली की पिण्डरा हाल्ट के पास ट्रेन से कटने से मौत हो गयी है पत्नी रीता का रो- रो कर हुआ बुरा हाल मृतक के पास चार लड़की एक लड़का है ।मौके पर पहुची फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रिपोर्टर-महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल