लखनऊ वन विभाग में तैनात चीफ कंजरवेटर ऑफिसर की सड़क हादसे में मौत

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नेशनल हाइवे 24 पर बुधवार तड़के तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई । हादसे में कार सवार चीफ कंजरवेटर ऑफिसर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस के मुताबिक, जनपद आगरा निवासी अभिनन्दन कुमार जैन (55) इस समय लखनऊ वन विभाग में चीफ कंजरवेटर ऑफिसर के पद पर तैनात थे । जबकि उनकी पत्नी व बच्चे नोएडा में रहते है । बुधवार तड़के तिलहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 24 पर स्थित स्वागत ढाबे के पास उनकी कार आगे चल रहे टैंकर के पिछले हिस्से से साइड से भीड़ गई । हादसा इतना भीषण था की टक्कर लगने के बाद गाड़ी विपरीत दिशा में मुड़ गई और डिवाइडर पर चढ़ गई । दुर्घटना के वक्त गाड़ी में चालक नजीम, अर्दली सन्दीप व चीफ कंजरवेटर ऑफिसर सवार थे और सभी लोग बरेली की तरह से लखनऊ की ओर जा रहे थे । हादसे में कार सवार चीफ कंजरवेटर ऑफिसर अभिनन्दन कुमार जैन की मौत हो गई तथा अर्दली सन्दीप गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कार चालक नजीम ने बताया की जिस वक्त हादसा हुआ उसे झपकी आ गई थी जैसे ही उसकी आँख खुली सामने टैंकर था । उसने गाड़ी बचाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी का बांया हिस्सा टैंकर के पिछले हिस्से से टकरा गया और हादसे के बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई । हादसे ले वक्त सन्दीप आगे बाई तरफ की सिट पर बैठा था जबकि चीफ कंजरवेटर ऑफिसर पिछली सिट पर बैठे थे । हादसे के बाद चालक ने ही गम्भीर रुप से घायल दोनों लोगो को गाड़ी से बाहर निकाला और हाइवे से गुजर रही एंबुलेंस को रोक कर उसी से लेकर अस्पताल पहुंचा । जहां डॉक्टरों ने सन्दीप को तो भर्ती कर लिया लेकिन चीफ कंजरवेटर ऑफिसर की गम्भीर हालत को देखते हुए भर्ती करने से मना कर दिया । जिसके बाद चालक घायल अधिकारी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां उनकी मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चन्द्र शाक्य ने बताया की अधिकारी की गाड़ी आगे जा रहे टैंकर से टकरा गई थी । हादसे में कार सवार वन अधिकारी की मौत हो गई है । कार चालक ने टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *