उत्तराखंड जनपद देहरादून- लगातार हो रही बारिश के चलते रिस्पना नदी मे बाढ़ आने के कारण लोगों के घरों
में पानी घुसने से लागों का सामान खराब हो गया और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों ने क्षेत्रीय विधायक को जमकर कोसा और पूर्व विधायक राजकुमार ने रिस्पना नदी का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होंने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की।
यहां लगातार हो रही बारिश से राजधानी में अनेक स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया
और उनका सारा सामान टीवी, फ्रिज, आटा, चावल, बिस्तर आदि खराब हो गया और कई घंटें
तक लोग घरों से पानी निकालते रहे। वहीं राजपुर रोड विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार ने
अनेक क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से आंकलन करते हुए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी से सभी स्कूलों को बंद करने का आग्रह किया तो बारिश के कारण सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक ने संजय कालोनी, भगत सिंह कालोनी, पूरन वाल्मीकि बस्ती, नई बस्ती
चन्दर रोड़, नई बस्ती नेमी रोड़, डीएल रोड़, नालापानी रोड़ सहित अनेक स्थानों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उनका कहना है कि रिस्पना नदी में सीवर की लाईनें डालने एवं हाईटेंशन तारों के डबल पोल लगाने से यह स्थिति हुई है और उनका कहना है कि क्षेत्र के पांच छह हजार लोगों के घरों में पानी घुसा है लेकिन आपदा प्रबंधन व नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं दिखाई दिया और बार बार फोन करने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे और जिससे लोगों का चरम पर पहुंच गया।
उनका कहना है कि आपदा प्रबंधन विभाग एवं नगर निगम के कर्मचारी पूरी तरह से नदारद
दिखाई दिये और घरों से पानी निकालने की कोई व्यवस्था तक नहीं की गई और लोग स्वयं ही
अपने घरों से पानी निकालते रहे। उनका कहना है कि सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी
तरह से फेल साबित हो रहा है और अभी बरसात शुरू हुई है और आगे आने वाले समय में
इससे भी बदत्तर स्थिति होने की संभावना बन गई है। उनका कहना है कि सरकार को इस
ओर तत्काल कार्यवाही करने की जरूरत है जिससे लोगों को बाढ से बचाया जा सके। उनका
कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा l
नई बस्ती बलबीर रोड एक व्यक्ति, एमडीडीए कॉलोनी एक व्यक्ति , की बहने से मौत हो गई है लेकिन अभी तक प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई सुध नहीं ली है जो चिंता का विषय है।
उनका कहना है कि इस प्रकार की उदासीनता को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा
और जरूरत पडी तो इसके लिए जनांदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर दौरे के दौरान
राजेश चैधरी, राजेंद्र बिष्ट, उदयवीर मल्ल, राजेंद्र खन्ना, विवेक चैहान, जहांगीर खान,ओमप्रकाश वाल्मीकि, सोमप्रकाश वाल्मीकि, राकेश पवार एवं अन्य लोग शामिल थे।
– पौड़ी से इंद्रजीत सिंह असवाल
उत्तराखंड:पूर्व विधायक ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,लोगों की सुनी समस्यायें
