आजमगढ़ – जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के ऊपर कक्षा 5वीं की 10 वर्षीय छात्रा के साथ परिजनों ने छेड़खानी का आरोप लगाया। मंगलवार को परिजन ग्रामीणों संग विद्यालय पहुंचे और ताला जड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाल । पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा संख्या 205 के अंतर्गत धारा 354,7,8 पास्को एक्ट,3.2 एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह साढे आठ बजे पहुंच कर हंगामा कर दिया।बच्चों को बाहर निकालकर विद्यालय में ताला जड़ दिया और अध्यापकों को धमकाने लगे। जिस के उपरांत प्रधानाध्यापक नीरज राय के द्वारा यूपी डायल 100 पर सूचना दी गई। मौके पर 100 नंबर व जीयनपुर कोतवाल देवानंद,एसआई कमलनयन दुबे,उमेश कुमार सहित दल बल के साथ पहुंच स्थिति को संभाला और ग्रामीणों से जीयनपुर थाने पर आकर तहरीर देने को कहा। अभिभावकों का आरोप था की शिक्षक ने छात्र को कमरे को बंद कर शुक्रवार को छेड़खानी की । शनिवार को दोबारा हरकत करने पर छात्रा द्वारा अपने माता पिता और परिजनों को सूचित किया। जिस पर माता.पिता ने पहुंचकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से शिकायत की जिस के उपरांत ग्रामीण मंगलवार की सुबह लामबंद होकर विद्यालय पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। वही पीड़ित छात्रा के पक्ष में अन्य छात्राओं ने जीयनपुर थाने में पहुंच कर बयान दिया। उन लोगों ने अध्यापक के ऊपर पूर्व में कई बार बार दुर्व्यवहार का आरोप लगाया । वही अध्यापक का पूर्व में शिक्षामित्र के पति से विवाद चल रहा था। अजमतगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने विद्यालय पर पहुंच कर 11 बजे प्राथमिक विद्यालय को बंद करा दिया व तीन दिनों के लिए प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का निर्देश दिया। जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित छात्रा को महिला आरक्षी के साथ मेडिकल हेतु भेजा। साथ ही विवेचना सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह को सौंपी। घटनास्थल पर सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया और छात्रा से जानकारी लिया। वही बीएसए देवेन्द्र पाडेंय ने घटना की जानकारी होने पर शिक्षक को निलबिंत कर दिया और जांच के निर्देश दिये है।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़