80 लाख का कच्चा सोना चोरी का हुआ खुलासा: चोरी के माल सहित 4 लोग गिरफ्तार

वाराणसी – आज वाराणसी एसएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की बीते दिनों कर्णघन्टा रेशम कटरा थाना चौक क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल सेठ की दुकान के पास से स्कूटी के डिक्की में रक्खे 3 किलो 400 ग्राम कच्चा सोना सनसनीखेज तरीके से चोरी किया गया था। इस प्रकार की सनसनीखेज घटना को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशानुसार पुलिस की टीम ने घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु टीम का गठन कर क्राइम ब्रांच व थाना चौक की पुलिस के प्रयास से आज प्रेस कांफ्रेंस में खुलाशा करते हुए एसएसपी वाराणसी ने बताया कि चार अभीयुक्त को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक किलो ग्राम कच्चा सोना व नगद 2 लाख 43 हजार रुपए नगद बरामद हुये। इस घटना का अनावरण करने वाली टीम को एसएसपी द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि संदीप सेठ, गोपाल सेठ के यहां सोना रिफाइन करने का काम करता है। संदीप पगार बढ़ाने के लिए गोपाल के भाई हरिशंकर सेठ व उनके लड़के रवि सेठ से बात कही थी जिसे लेकर मार्केट में ही संदीप को बेइज्जत किया था। और साथ ही मारा-पीटा भी था। इसी बेइज्जती का बदला लेने के मंसूबे से संदीप अपने मित्र सागर के साथ मुकेश सेठ जिस की दुकान गोपाल की दुकान के बिल्कुल ठीक सामने हैं से मिला और चोरी की योजना बनाई। मुकेश ने अपने भाई रुपेश जो कि पेशे से अपराधी है।उससे बात किया और संदीप से कहा कि जिस गाड़ी में सोना लाते हो उसकी डिग्गी की चाबी दूसरी बनवा लेना और एक सिम की व्यवस्था कर देना। संदीप और सागर ने डिग्गी की चाबी बनवा ली और दिनांक 6 जुलाई को मुकेश ने संदीप,व सागर को अपने घर ले जाकर रुपेश से मिलवाया और चाभी और सिम संदीप ने रूपेश को दिया और साथ ही रुपेश ने संदीप को 2 लाख रूपये व सागर को 50 हजार रूपये दिया। और कहा कि बाकी हिसाब काम होने के बाद होगा। इस योजना के तहत इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया मुकेश के भाई बृजेश सेठ ने मोटरसाइकिल की व्यवस्था की रुपेश, मोहित, व बृजेश उर्फ बाबू, बृजेश सेठ, के घर रुके संदीप का फोन आने के बाद तीनों लोग गाड़ी लेकर निकले मोहित चला रहा था। रुपेश सेठ और बृजेश उर्फ बाबू पीछे बैठे थे। डुप्लीकेट चाबी की सहायता से अतिरिक्त संदीप के द्वारा डिग्गी को खुला छोड़ दिया था। जिससे आसानी से चोरी की जा सके मौके पर बृजेश बाबू स्कूटी की डिग्गी खोलकर झोला सहित पूरा माल निकाल कर गली से बाहर आदर्श को दिया यह तीनो लोग आए थे। इनको कोई पहचान ना सके कबीरचौरा की तरफ भागे कबीरचौरा के पास बृजेश उर्फ बाबू मोटरसाइकिल से उतर कर अपना हेलमेट रुपेश को दिया और अपने घर की तरफ चला गया। रुपेश ने मुकेश को बृजेश उर्फ बाबू को उनके हिस्से का सोना दे दिया था जिसे बेचने के लिए जाने की तैयारी में थे। जिससे यह अभियुक्तगण पकड़ें गए।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *