शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब विवाद के दौरान दुल्हन के ताऊ, ताई और तहेरे भाई ने दूल्हे के बुजुर्ग बाबा को घक्का दे दिया, जमीन पर गिरते ही बुजुर्मा की मौत हो गई। वही घटना के बाद बाराती और जनाती शादी समारोह से खिसक लिए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा परिजनों की तहरीर पर दुल्हन के ताऊ, ताई व तहेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार, अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के गांव चिलौआ निवासी सतीराम ने अपनी बेटे की शादी बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कनऊखेड़ा निवासी रिश्ते के बहनोई गोकरन के बेटे अनोज के साथ तय की थी । सोमवार की रात बारात सतीराम के दरवाजे पर पहुंची जहां लड़की पक्ष ने सभी बारातियो की खूब खातिरदारी की । देर रात लगभग 12 बजे शराब के नशे में धुत दुल्हन के तहेरे भाई श्यामा कुमार का बारातियो से विवाद हो गया। श्यामा कुमार ने विवाद की बात अपने घर पर जाकर बताई जिस पर उसके पिता व पूर्व प्रधान छोटेलाल, माँ रामवती तथा श्यामा कुमार लाठी डंडा लेकर आ गए और बारातियों के साथ मार-पीट शुरू कर दी । दूल्हे के पिता गोकरन व चचेरे बाबा बेचेलाल ने मारपीट कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की । इसी बीच दुल्हन के ताऊ छोटेलाल, ताई रामवती व श्यामा कुमार ने दूल्हे के चचेरे बाबा बेचेलाल(75) को धक्का दे दिया। वह जमीन पर गिरे पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । किसी ने पुलिस को घटना की खबर कर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही घटना के बाद ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया, बाराती व जनाती मौके से खिसक लिए । कुछ खास महमानों के सामने आनन फ़ानन शादी की रस्मे अदा की गई तथा दुल्हन को गम के माहौल में दूल्हे के साथ विदा किया गया।
घटना के पीछे बताया जा रहा है की दुल्हन का ताऊ छोटेलाल इस शादी के खिलाफ था । लेकिन सतीराम ने छोटेलाल की बात न मान कर बेटी का रिश्ता तय वही कर दिया । जिसके बाद से छोटेलाल मन में नाराजगी रखने लगा था ।
थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से श्याम कुमार , पिता छोटेलाल व माँ के खिलाफ हत्या, मारपीट करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट