पीलीभीत/बिलसण्डा -नगर के बंडा राेड पर दुर्गेश गंगवार पुत्र दीनदयाल की खाद दवाई की दुकान है। 08 की रात काे चाेराे ने दुकान मे पीछे बने मिल गाेदाम का ताला ताेड़ दिया आैर गाेदाम मे रखे काेराजन फरटेरा बाइपविन सहित करीवन दाे लाख से अधिक की खाद की कीटनाशक दवाई चाेरी कर ले गये। दुकान के मालिक दीनदयाल ने बताया कि दुकान मे रखे जरुरी कागजात एंव फाइले भी चाेरी कर ले गए।
चाेराे का निशाना अखिर महगी दवाये क्याे बनी:-
माना जा रहा है जिस तरह चाेराे ने घटना काे अंजाम दिया इससे साफ जाहिर हाेता है कि चाेराे बहुत ही शतिर था अगर ऐसा नही हाेता ताे उसने दुकान व दुकान मे रखी महगी दवाईयों काे ही निशाना क्याे बनाया। जिन दवाईयों की इस समय ग्रामीणों काे अावश्यकता है अनुमान यह भी लगाया जा रहा है। कि हाे सकता है चाेराे ने इससे पहले किसी खाद की दुकानपर कार्य किया हाे इसलिए उसने काेराजन फरटेरा जैसी महंगी दवाईयों काे ही निशना बनाया जिसे इस समय आसानी से कही भी बेचा जा सकता है। भागते समय चाेर की बाटा की चप्पल व शर्ट भी छूट गई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है।
चाेरी की तहरीर के लिए उर्वरक ब्यापारी अजय जायसवाल ,दिलराज,मुन्ने मियां,अजय जायसवाल अाैर बिक्रम नरेश,सहित तमाम व्यापरी बिलसण्डा काेतवाली पहुचे।
काेतवाल मनाेज कुमार त्यागी ने तत्काल ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया अाेैर जल्द से जल्द घटना की जाँच कर चाेराे काे पकने का आश्वासन दिया।
– ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत