वाराणसी – चौबेपुर थानाक्षेत्र के रजवाड़ी रेलवे स्टेशन गेट नंबर सात (दुर्गवा) के गेट मैंन की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलाहल पुलिस हत्यारों और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटना की सूचना पर सूचना आयुक्त पूर्वोतर रेलवे भी मौके पर पहुंचे थे।
जहां सूबे की पुलिस व्यवस्था को लेकर रोज़ नए फरमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन की तरफ से जारी हो रहे हैं पर सूबे में क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। सोमवार की सुबह चौबेपुर थानाक्षेत्र के राजवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब रेलवे लाइन के गेट नंबर सात (दुर्गवा ) के गेट मैंन का शव मिला। गेटमैन राजकुमार रंजन को आज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी। मौके पर पहुंची चौबेपुर पुलिस गेटमैन को पंडित दीन दयाल जिला राजकीय चिकित्सालय लेकर आई जहां डाक्टरों ने गेटमैन को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी थाना चौबेपुर संतोष तिवारी चौकी इंचार्ज चिरईगांव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रात में सूचना दी गयी | मौके पर जब हम पहुंचे तो गेटमैन की लाश केबिन में पड़ी थी |फिलहाल हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं | हम मामले की जांच में आशनाई के बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं |वहीं लोगों के अनुसार मृतक की यह पहली पोस्टिंग थी और कुछ दिनों पहले छुट्टी पर जाने को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। मृतक मूल रूप से जनपद नालंदा, बिहार का रहने वाला था।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी