बठिंडा /पंजाब- बठिंडा जिले के तहत गांव चतर सिंह वाला में आज अमृतपाल डीएफओ वन विभाग की अगुवाई में पौधे लगाए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बठिंडा जिले को हरा भरा बनाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे और इसमें वह सेवा देते रहेंगे इस मौके पर गुरदीप सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि पौधे लगाना बहुत ही अच्छी बात है पौधे से हमारे जीवन में खुशहाली आती है वातावरण साफ होता है और हर आदमी को कम से कम जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
पर्यावरण को बचाने के लिए आज वृक्षारोपण की आवश्यकता है।पर्यावरण से ही जीवन है।
– बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट