पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद देहरादून से नशे के कारोबार को खत्म करने के अभियान में आज दून पुलिस पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस टीम ने दून बिजनेस पार्क क्षेत्र के करीब से हरियाणा से तस्कर की गयी 600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बहुत बड़ी खेप पकड़ी है। पकडे गए अभियुक्त प्याज व सब्जी की आड़ में शराब की पेटियां छुपकर तस्करी किया करते थे।
जनपद देहरादून में बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में बीते कुछ माह से प्रशंसनीय सफलता हाथ लगी है। इसी फेरिहत में आज क्लेमेंट टाउन थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी व थाना पुलिस को हरियाणा व यमुनानगर से 50 लाख कीमत की अवैध हरियाणा मार्का शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो की नशा तस्करों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाया गया है जिसमे क्षेत्राधिकारी (सदर) व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष के निर्देशन में क्लेमेंटटाउन की एक टीम गठित की गयी थी। आज सुबह पुलिस टीम को मुखबिरी के जरिये दून बिजनेस पार्क के समीप स्थित खाली प्लाट पर एक ट्रक में अवैध शराब होने की पक्की सूचना दी गयी और बताया गया वह कुछ देर में पहाड़ की तरफ जाने वाला है, जिसपर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी गयी जिसमे पुलिस को मौके पर एक हरियाणा का वाहन संख्या HR-65A 1309 खड़ा मिला। वाहन में बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे पर मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा ट्रक के सम्बन्ध में सवाल करने पर दोनों व्यक्ति घबराने लगे जिसपर पुलिस द्वारा शक होने पर ट्रक की तलाशी ली गयी। चेकिंग की प्रथम दृष्टि में ट्रक में पुलिस टीम को प्याज व सब्जी भरे दिखाए दिए पर जब पुलिस ने प्याज व सब्जी के कट्टे हटाये तो पुलिस ने प्याज़ के कट्टो के पीछे छुपाई गयी 600(जिसमे 400 व्हिस्की) अवैध हरियाणा मार्का शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तओं वाहन चालक निर्मल सिंह(32) पुत्र जोगिंद्र सिंह व मनप्रीत(28)पुत्र चंदन सिंह दोनों निवासी बबैन पिपली रोड पुराने गुरुद्वारा के पास थाना बबैन जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, ने बताया कि वह दोनों तस्करी का काम पैसों के लिए करते है। उनके अनुसार वह दोनों हरियाणा, यमुनानगर से सस्ते दामों मे शराब खरीद कर पहाड़ के जिलों में महंगे दामों में बेच कर अवैध शराब की तस्करी करते है जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। यह धंधा हम पैसों के लालच में करते हैं| पुलिस के अनुसार अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है वह अपने माल को पुलिस चेकिंग से बचने के लिए अपने आगे एक गाड़ी को भेजते थे जो की रास्ते में रेकी करती हुई चलती थी और पुलिस द्वारा होने वाली कोई भी चेकिंग होने पर हमें सूचित कर देती थी। इसके अलावा किसी को शक न हो इसलिए वह लोग प्याज की कट्टो के आड़ में अंग्रेजी शराब को पुलिस की नजर से छुपा कर ले जाते थे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जिन्हें कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस टीम की इस बड़ी सफलता के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने पुलिस टीम को 2500 नकद देकर पुरस्कृत किया है।
साभार : अर्जुन सिंह भंडारी
– पौड़ी गढ़वाल से इंद्रजीत सिंह असवाल