अजमेर/राजस्थान। अजमेर-ब्यावर के बीच तबीजी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह भीषण सडक हादसा हो गया। सवारियों से भी राजस्थान रोडवेज बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर दे मारी। एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत तथा दर्जनभर से अधिक के घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। राजस्थान रोडवेज पाली डीपो की एक बस ब्यावर से अजमेर की तरफ आ रही थी। हाईवे पर अजमेर से पहले तबीजी के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक लोडर ने बस को सामने से टक्कर दे मारी।
हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड गए। और लोडर सडक पर ही पलट गया। टक्कर होते ही कई यात्री घायल हो गए। कुछ बस से बाहर गिर गए। मौके पर ही पांच का दम टूट गया और उनके शव सडक पर यहां वहां बिखर गए।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों और अन्य वाहन चालकों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। घायलों तुरंत अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद डम्पर चालक वहां से फरार हो गया। अभी यह तत्काल पता नही चल पाया है कि बस चालक और परिचालक भी मृतकों में शामिल है या नहीं।
दिनेश लूणिया की रिपोर्ट।