किसान अधिकार यात्रा का चौथा दिन:नए भारत के निर्माण के लिए किसानों का क्रांतिकारी अभियान

सीतापुर – किसान यात्रा के क्रम में किसान यात्रा के संयोजक शिव प्रकाश सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मंच चौथा दिन किसान अधिकार यात्रा ग्राम बिहट गौर दूल्हा मऊ कुसैला महसनिया होते हुए महोली कस्बे में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया इसी क्रम में यात्रा पिसावा की ओर होते हुए हसनापुर पहुंची जहां रात्रि विश्राम कर चौपाल का आयोजन किया जाएगा किसान यात्रा के क्रम में डॉ बृज बिहारी ने अपने संबोधन में कहा सरकार से न्याय पूर्ण मुआवजे के अधिकार पुनर्वास पुनर्स्थापना एवं भूमि अधिग्रहण में परिवर्तन संबंधी मिल 2012 कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण पर रोक ग्राम सभा की सहमति के बिना भू अधिग्रहण पर रोक निजी क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा किसी प्रकार के भू अधिग्रहण पर रूप वर्तमान मिल में भूमि अधिग्रहण से सत्र बुलाकर पारित करने की मांग की अब तक भूमि अधिग्रहण के चलते छह करोड़ व्यक्ति जमीनों से विस्थापित हो चुके हैं राष्ट्रीय किसान मंच की मांग है सरकार ऐसा कानून बनाए जिससे किसान अपनी भूमि से बेदखल ना हो सके क्योंकि वही उनके रोजी-रोटी का संसाधन है अन्यथा राष्ट्रीय किसान मंच व उत्तर प्रदेश मनरेगा मजदूर संगठन का लोकतांत्रिक विरोध जारी रहेगा इसी के साथ यात्रा के संयोजक सीतापुर जनपद के राष्ट्रीय किसान मंच के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह जिलाध्यक्ष किसानों का न्यूनतम आय सुनिश्चित हो मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए सरकार संगठित क्षेत्र की तरह किसानों के हर परिवार को ₹25000 प्रतिमाह किया है सुनिश्चित करें तथा कृषि कार्यों को मनरेगा से जुड़े मनरेगा मजदूरों को ₹300 प्रतिदिन मजदूरी देकर संगठित क्षेत्र की तरह न्यूनतम आय सुनिश्चित करें साल में मनरेगा मजदूरों को 300 दिन का काम की गारंटी दी जाए किसान अधिकार यात्रा में क्षेत्र के भारी संख्या में किसान सम्मिलित हुए सभी ने किसान अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया यात्रा में राघवेंद्र बाजपेई पंकज मिश्रा रामसनेही वर्मा रामबली आलोक कुमार सिंह उदय राज सिंह भानु मिश्रा विकास श्रीवास्तव भाई संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। – सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *