मध्यप्रदेश,इन्दौर – मध्यप्रदेश शासन, तकनिकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की मंशानुसार जिला प्रशासन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इन्दौर एक दिवसीय आईटीआई प्रशिक्षित आवेदकों के लिये विशाल रोजगार मेला 07 जुलाई 2018 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दानगर में प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में निजी क्षैत्र की बहुप्रतिष्ठित कम्पनीयां जैसे-आयशर,फोर्स मोटर्स, पाथ इण्डिया, कपारो इंजीनियरिंग, एल.एण्ड.टी., हीरो मोटोकार्प, तिरूपति बालाजी, हाईटेक इंजीनियरींग, सनातन बस बॉडी, चटर पटर एवं कई कम्पनी लगभग 2000 आवेदकों को वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, कारपेन्टर, टर्नर, वायरमेन, सर्वेयर, मोटर एवं डीजल मेकेनिक, टेलरिंग एवं फैशन डिजाईन आदि व्यवसायों में प्रशिक्षित आवेदकों का केम्पस प्लेसमेन्ट एवं अप्रेन्टिस में नियोजन किया जावेगा।
इस सम्भाग स्तरीय मेले में सम्भाग के सभी जिले के आई. टी. आई. प्रशिक्षित आवेदक भाग लेगे। इन्दौर जिले के सभी प्रशिक्षित आवेदक जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो वह रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
राजेश परमार , आगर मालवा