पिंडरा/वाराणसी- विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि ईमानदारी की सीख किसी को लेनी हो तो वह पूर्व विधायक रहे ऊदल जी से ले। जिन्होंने जीवनभर समाज सेवा के लिए संघर्ष करते रहे।
उक्त बातें शुक्रवार को पिंडरा स्थित स्वराजी देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में कोलअसला से 9 बार विधायक रहे स्व0 ऊदल के 14 वी पुण्यतिथि पर कही। उन्होंने कहाकि जिस ईमानदारी से उन्होंने पूरे जीवनकाल तक संघर्ष करते क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एक बिरोधी दल में रहकर किया वह लोगों के लिये सीख देने के साथ प्रेरणा स्रोत है। भाकपा के प्रदेश सचिव व 9 बार विधायक रहते अपना घर तक नहीं बना सके। वह ईमादारी के मिशाल थे।वही सांसद प्रतिनिधि विजयचन्द पटेल ने कहा कि एक गरीब परिवार से होते हुए सभी वर्ग के लोगों का जिस तरह उनको सम्मान मिला जरूर उनके अंदर कोई न कोई गुण रहा होगा।
इसके पूर्व विधायक समेत दर्ज़नो लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व बयक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इस दौरान डॉ जेपी दुबे, रामाश्रय सिंह, रजनीकांत मिश्र,विनोद सेठ, सुनील सिंह, अभिषेक सिंह, त्रिभुवन दुबे, अरविंद पटेल,जगदीश पटेल, प्रताप सोनकर समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल