अमेठी : (गौरीगंज) किसानों व आम जन समस्याओं लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने गौरीगंज जिला मुख्यालय पर सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किया
धरना प्रदर्शन एवं आम जन की समस्याओं के समाधान हेतु 15 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी मा.शकुंतला गौतम के माध्यम से सौंपा ज्ञापन ।।
इसमें पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर सस्ता करने, किसानों-मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के लिए पांच हजार रुपए मासिक पेंशन देने, फसल की लागत का डेढ़ गुना भाव देने, किसानों के बिजली,खाद,सिंचाई, दवा व सभी बैंकों के कर्ज से मुक्त करने कृषि बीमा में किसानों से लूट बंद करने, श्रमिक कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधनों को निरस्त करने जैसी मांग उठाई गई है। इस मौके पर पत्रकार को बताते हुए पार्टी की जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है।आज देश में किसान जगह जगह आत्महत्या कर रहे है। सरकार का ध्यान किसानों की तरफ नहीं है ।
-सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी का जिला मुख्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन
