आजमगढ़ – जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में पूर्व में चल रहे आशनाई के चक्कर में हुए बच्चों का विवाद को लेकर मंगलवार की देर रात दो समुदायों के बीच आपसी संघर्ष के उपरांत एक पक्ष द्वारा पत्नी के साथ घर जा रहे सफाई कर्मी पर जानलेवा हमला धारदार हथियार से किया गया । जिससें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही मामले की नजाकत भांप सुरक्षा की दृष्टि से एसपी रवि शंकर छवि ने जीयनपुर कस्बे में पीएसी बल शांति व्यवस्था हेतु हेतु तैनात कर दिया है। वही पुलिस 10 के ऊपर नामजद व 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज क्र आरोपयिों की तलाश में जुटी हुई है। बता दे कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कुरैश नगर निवासी एक युवक वहीँ की एक युवती के साथ आए दिन टडंवा बद्दोपुर गांव के सिवान में एकांत स्थान पर लेकर जाता था । जिस पर गांव के युवकों के द्वारा युवक को मना किया गया किंतु उसके द्वारा दुबारा ऐसी हरकत करने पर गांव के युवकों ने दोनों के घर पर शिकायत कर दी थी । जिस के उपरांत वह युवक इस बात से चिढ़ा हुआ था। मंगलवार की देर रात अपने साथियों के साथ टड़वा बद्दोपुर के युवक जीयनपुर कस्बे में बिलरियागंज रोड पर बिरयानी खाते समय करीब 30 की संख्या में आए और दूसे पक्ष युवकों के साथ गाली.गलौज व मारपीट करने लगे। युवकों ने अपने घर पर फोन किया। जिस पर दफूसरे पक्ष के गांव के लोग भी इकट्ठा होकर जीयनपुर कस्बे में आए और दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिस के उपरांत टडंवा बद्दोपुर के ग्रामीण अपने घर चले गए। किंतु टडंवा बद्दोपुर के हरिश्चंद्र यादव पुत्र बलजीत यादव अपनी पत्नी कान्ति के साथ घर जा रहा था कि आजमगढ़ रोड पर मछली मार्केट के सामने एक पक्ष विशेष के लोगों द्वारा उस पर धारदार हथियार जानलेवा हमला कर दिया गया । घायल हरिश्चंद्र को पास में स्थित निजी नर्सिंग होम मैं इलाज हेतु पुलिस द्वारा भर्ती करवाया गया। मामले में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स व पुलिस के अतिरिक्त पीएसी बल रात से ही कस्बे में लगा दी गई है। जीयनपुर थाने में हरिश्चंद्र के पिता बलजीत यादव पुत्र खरपतवार यादव के तहरीर पर मुकदमा संख्या 197,18 धारा 307,424,504, 506,147,148 149 के तहत आर्य नगर कुरैश नगर के एहसान,रेडियो,खलील खालिक,याकूब,मोनू,असलम अबूजाद, मोहसिन,हैदर के विरुद्ध नामजद व 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जीयनपुर पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। आर्य नगर,कुरैश नगर व टडंवा बद्दोपुर में पीएसी बल तैनात कर दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हरिशचंद के घर पर पत्नी क्रांति का रो.रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बुधवार को दिन भर जीयनपुर कोतवाल देवानंद मय दलबल पुलिस के जवान व पीएसी बल के साथ कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने को चक्रमण करते रहे।
रिपोर्ट-: राकेश वर्मा आजमगढ़