विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ – जनपद की मध्यवर्गीय व निर्धन छात्राएं आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रधानमंत्री जी से अत्यन्त आशान्वित हैं। उक्त बाते विश्वविद्यालय अभियान की महिला संयोजक डा0 वंदना द्विवेदी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कही।
विश्वविद्यालय अभियान के अंतर्गत प्रबुद्धजनों व छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राजस्व वी0के0 गुप्ता को सौंपा गया। इस अवसर पर अभियान के संरक्षक द्वय डा0 वेद प्रकाश उपाध्याय व डा0 रविंद्र नाथ राय ने विश्वविद्यालय न होने से छात्र – छात्राओं की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। चंडेश्वर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार, शिब्ली कालेज के छात्रनेता बालमुकुंद सिंह और डी0ए0वी0 कालेज के छात्र नेता तरुण यादव सुल्तान ने कहा कि गरीब छात्र-छात्राएं जनपद में विश्वविद्यालय न होने के कारण उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डा0 इंद्रजीत,अध्यक्ष डा0 प्रवेश सिंह और माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जनपद आगमन से जनपद की यह अतिमहत्वपूर्ण एवं बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने की उम्मीद बढ़ी है। संयोजक डा0 सुजीत भूषण, जिला संयोजक विजेंद्र सिंह और नगर संयोजक राकेश गांधी ने कहा कि आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना का संकल्प पूरा होने तक यह अभियान चलता रहेगा।
विश्वविद्यालय के लिये ज्ञापन देने और प्रदर्शन करने वालों में शिब्ली कालेज के पूर्व महामंत्री काशिफ शाहिद, शिवबोधन उपाध्याय,संजय निषाद, लालजीत यादव,शौर्य सिंह कौशिक,शारिक खान आज़मी, प्रमोद सोनकर, प्रयास संगठन के रणजीत सिंह, सुनील यादव,विवेक चौबे, विकास शर्मा,दीपक पाठक,अनिता द्विवेदी ,बबिता, सौरभ सिंह परमार, डा0 पूनम तिवारी,अरबाब आलम, अली दाऊदी, राहुल सिंह,रामजन्म राव,धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *