सीतापुर/हरगाँव – सीतापुर सहकारी गन्ना विकास परिषद द्वारा वर्ष 2017-18 में लहरपुर रोड से रामपुर बरौरा तक नवनिर्मित 780 मीटर सड़क व रपटा पुल का निर्माण लगभग एक पखवाड़ा पूर्व 21.34 लाख रुपये की लागत से ठेकेदार द्वारा कराया गया था।सोमवार की रात में हुई बारिश के बहाव में ही रपटा पुल पर बनी सीमेंट की सड़क मानक के अनुसार न बनने पर धंस गई है जगह जगह चार चार मीटर तक के गड्ढे हो गये हैं सुबह निकले कई ग्रामीण हादसे का शिकार होते होते बचे।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीस मीटर रपटा पुल को ठेकेदार द्वारा मानकविहीन बनवाया गया है जिसमें सरिया व सीमेंट मौरंग गिट्टी का मानक के अनुसार प्रयोग नहीं किया गया हे।वहीं ग्रामीणों का कहना है जो सड़क बनी है उस पर रोलर भी ढंग से नहीं चलाया गया जिस कारण जगह जगह गड्ढे हो गये तथा सड़क पर जीरा पत्थर भी नहीं डाला गया।मिट्टी का पटान सही न होने से साइड की मिट्टी धंसने से सड़क के बीच बीच में दरारें भी हो गई हैं।ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से मांग की है कि नवनिर्मित सड़क व रपटा पुल की उच्चस्तरीय जांचकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।इस संबंध में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया जानकारी मिली है जांचकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही की जाएगी।
– सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट