नकली आभूषणो को सोने का बता कर ठगी करने वाले बाप – बेटे गिरफ्तार

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले मे नकली आभूषणो को सोने का बता कर लोगो से लाखों रुपये ठगने वाले ठग बाप – बेटे को सदर बाजार पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ठगो का तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया । पुलिस को ठगो के पास से नगद चौबीस हजार पांच सौ रुपये, सोने चांदी के नकली आभूषण तथा चांदी के नकली व असली सिक्के भी बरामद हुए है ।
पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा ने बताया कि जनपद मे कई दोनो से ठगो का एक गैंग सक्रिय था तथा गैंग के लोग नकली आभूषणो को सोने का बता कर लोगो से लाखो रुपये की ठगी कर रहे थे । ठगो के गैंग के खुलासे के लिए थाना सदर बाजार पर तैनात उप निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व मे टीम को लगाया गया । टीम ने आज सुबह गैंग के सरगना सुखलाल व सदस्य अर्जुन को बच्चा जेल के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि ठगो का तीसरा साथी सेवाराम मौके से फरार होने मे कामियाब हो गया ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गैंग ने 31 मई को सदरबाजार क्षेत्र निवासी अनिल कुमार सेठी तथा कोतवाली निवासी जोधा सिंह को अपने झांसे मे लेकर नकली जेवरातों को सोने का बता कर लाखो रुपये की ठगी की थी । जिस समय पुलिस ने ठगो को गिरफ्तार किया है उस समय ठग लोगो को ठगने की फिराक से खड़े थे । इससे पहले को वो लोग किसी और को ठग पाते पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पुलिस को ठगो के पास से नगद चौबीस हजार पांच सौ रुपये, सोने चांदी के नकली आभूषण, चांदी के नकली व असली सिक्के बरामद हुए है ।
मजबूरी बता कर नकली आभूषण को सोने का बताकर करते थे ठगी :-
गैंग का सरगना और सदस्य बड़े ही शातिर किस्म के व्यक्ति है । यह लोग ठगी करने के लिए लोगो से मिलते और फिर अपनी मजबूरी बताकर बड़ी ही आसानी से उन्हें अपने झांसे में ले लेते थे, जिसके बाद ठग नकली जेवरातो को सोने के बता उन्हें नकली ज्वैलरी बेच देते थे ।जब तक लोगो को अपने साथ हुई ठगी का अहसास होता ठग मौके से रफूचक्कर हो चुके होते थे । पुलिस की गिरफ्त में आया सुखलाल तथा अजुर्न रिस्ते मे सगे बाप बेटे है तथा रोजा थाना क्षेत्र के बल्लिया के रहने वाले है ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *