शाहजहाँपुर – कोतवाली जलालाबाद के गांव ककराह की निवासी किरन देवी ने बताया था कि गांव में ही वह अपने मकान का निर्माण करा रही थी जिस आवासीय जमीन पर मकान का निर्मण कार्य चल रहा था वह जमीन उसने गांव के ही एक रिस्तेदार से 2012 में 125000 रुपये में खरीदी थी जिसको स्टाम्प पर लिखवा लिया था लेकिन आज के समय मे जमीन का भाव बढ़ जाने के कारण राजपाल का मन बदल गया और अब वह मकान का निर्माण नही होने दे रहा था इस प्रकरण को अंतिम विकल्प न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया था। इस प्रकरण में अंतिम विकल्प न्यूज की तरफ से ट्वीट पर बड़े अधिकारियों को अवगत कराया गया सोशल मीडिया पर खबर चलने की बजह से सत्ता पक्ष के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता गरीब विधवा की मदद करने के लिए आगे आये और इस प्रकरण की पंचायत कोतवाली जलालाबाद में दोनों पक्षो को सुन की गई गरीब महिला की बात सत्य निकले पर उसके मकान में हो रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने सही माना स्थानीय लोगो ने दोनों पक्षो का समझोता आपस में करा दिया। जलालाबाद पुलिस ने बताया की विधवा महिला के प्रकरण को निस्तारित कर दिया गया है।
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा