गावों की सफाई व्यवस्था बदहाल : तैयारी की खुली पोल, गावं की सड़कों का तालाब जैसा हाल

अमेठी : (फुरसतगंज) अचानक मंगलवार को हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया । ग्राम सभा उड़वा व हेमराजपुर की मुख्य नाली की सफाई न होने कारण नाली चोक होने की वजह से पहली बरसात मे ही नव निर्मित इन्टर लाकिंग सड़क पर कीचड़ व पानी भर गया जिससे ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । कस्बे की नालियों की सफाई नही होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया । और नालियों की गंदगी सड़क पर फैल गयी । जिससे लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत सफाईकर्मी द्वारा सफाई व्यवस्था समय पर नही करने के कारण नालियां जाम हो गयी है । पिछले कई वर्षों से सफाई व्यवस्था ठफ पड़ी हुई है । ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी द्वारा वर्षो से ग्राम सभा में सफाई न करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कस्बे की सफाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है | इसके बावजूद भी सफाईकर्मी के कान में जूं नही रेंग रहा है । गावं में की सफाई न होने से जगह जगह गन्दगी हो रही है । इस कारण गावं के लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही ग्राम प्रधान भीम सिंह ने बताया कि बुधवार से सफाई व्यवस्था करवा दी जायेगी । जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान किया जा सके |

सन्त प्रसाद मौर्य संवादाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *