पंजाब/बठिंडा- आज बठिंडा में आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटु जिला बठिंडा की तरफ से श्रीमती प्रकाश कौर जिला इंचार्ज की अगुवाई में एक रोष रैली की गई जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाई और मांग की कि है कि उनकी मांगे को तुरंत पूरा किया जाए अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की तो वह संघर्ष को तेज करेंगे इस मौके पर मक्खन कोर रंजीत कौर हरबंस कौर परमजीत कौर ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए उनकी मुख्य मांगे हैं की हरियाणा की तरह मांनबता 11429 वर्कर और 5750 हेल्पर दिए जाएं पेंशन और ग्रेच्युटी का प्रबंध किया जाए 3 से 6 साल के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी आंगनवाड़ी में ही जारी रखते हुए 3 से 6 साल के बच्चे वापस आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए जाएं एडवाइजर बोर्ड और दिन चलते प्रोजेक्ट को वापस करवाने के अगली तारीख 17 जुलाई अंतिम तिथि रखी गई है।
– बठिंडा से समीर अश्विनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट