फ़िरोज़ाबाद-नगर के गंज मौहल्ला निवासी पंकज दत्त बंसल की थाना दक्षिण क्षेत्र बस स्टैंड से आगे सुभाष मार्केट के सामने मनोज मेडिकल के नाम से प्रसिद्ध दवा की दुकान है। रोजाना की तरह बीती रात सवा दस बजे करीब दुकान बंद कर घर जा रहे थे, सभी कार्य करने वाले लड़के चले गए थे,दुकान का एक शटर खुला था इसी दौरान बाइक पर दो लोग आए और दुकान में घुस गए, जब उनका विरोध पंकज दत्त बंसल ने किया तो तमंचे से सिर में बट मार उन्हें घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग,जिसमें उनकी चेकबुक, पासबुक भी ले गए। देर रात उनके द्वारा फोन करने पर उनके चिर परिचित उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाये। यहाँ चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिके उपचार दिया। ये सारी जानकारी जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उनके चिर परिचितों ने दी। इस बारे में दवा व्यापारी ने कोई बात मीडिया को नही बताई और कोई कानूनी कार्यवाही न करवाने की बात कही। आज सुबह जैसे ही नगर विधायक को पता चला वे सीधे दवा व्यापारी के घर पहुँचे और उनका हाल जाना। एसओ दक्षिण भी आ गए। नगर विधायक ने एसओ से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान दवा व्यापारी को देखने उनके पड़ोसी डॉ अशोक शर्मा, धीरज जादौन भी पहुँचे। आज सुबह तक उन्होंने कोई तहरीर थाने में नही दी थी।
– फीरोजाबाद से अंतिम विकल्प न्यूज़