बिजनौर -हलदौर थाना इलाके में 7 जून को हुये एक युवक पर चाकुओ से जान लेवा हमले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस कर्यवाही न होने से नाराज़ पीड़ित पक्ष के दर्जनों पुरुष और महिला डीएम कैम्पस में एकत्र हुये और पुलिस के खिलाफ हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष के लोग डीएम केम्पस में धरने पर बैठ गये और आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है।हल्दौर पुलिस पर कर्यवाही न करने का आरोप पीड़ित पक्ष लगा रहा है।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट