झोटवाड़ा/राजस्थान – सेवाभारती समिति ने लक्ष्मी नगर बस्ती में संजय नगर, झोटवाड़ा में सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया, जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया, सेवाभारती समिति सामाजिक सरोकार के लिए अनेको कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से करती रहती है,
मोहल्ले वासी भी बड़ी उत्सुकता से कार्यक्रम में भाग लेते है।
भारत माता पूजन एवम दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस यज्ञ में 9 जातियों के 31 जोड़ों ने आहुति दी , समिति के द्वारा 150 लोगों का भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रहा । यज्ञ आहुति के बाद भारत माता की आरती सभी लोगों ने मिलकर की । कार्यक्रम में मुरलीधर शर्मा ( महानगर कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख ) का उद्बोधन प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में सेवा भारती से सुमित्रा शर्मा , बाबूलाल शर्मा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह कृष्ण खण्डेलवाल , महेश भारद्वाज ( महानगर सामाजिक समरसता प्रमुख ) भी रहे ।
कार्यक्रम में सेवाभारती बालसंस्कार केन्द्र के भैया बहिन एवम उनके अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहे। शक्तिपीठ वाटिका गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ ।
– दिनेश लूणिया, पाली-राजस्थान